फतेहपुर: जिले के बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के कस्बे में आटा कारखाना मालिक से एक युवक की किसी बात को लेकर विवाद हो गया. जिसके बाद चक्की मालिक ने अपने साथियों के साथ मिलकर युवक को बांधकर जमकर पीटा, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को छुड़ाकर कोतवाली ले गई.
क्या है पूरा मामला-
- कस्बे के कजियाना मोहल्ला निवासी सफी अहमद उर्फ चीनिया का मोहल्ले में ही आटा चक्की की दुकान है.
- वहीं कस्बे के ठठराही मोहल्ला निवासी अतर सिंह यादव का पुत्र विकास यादव कारखाने में आटा लेने गया था.
- आटा चक्की का कारखाना मालिक से किसी बात को लेकर झगड़ा होने लगा.
- युवक किसी तरह से घटनास्थल से भागना चाहा, लेकिन वह भाग नहीं पाया.
- आटा चक्की मालिक ने मोहल्ले वासियों को इकट्ठा कर, युवक की जमकर पिटाई की.
- घटना के दौरान कारखाना मालिक को भी गंभीर चोट आ गयी.
- जिसे अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है.
- सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को कब्जे में लेकर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.
- डॉक्टरों ने दोनों लोगों की हालत गंभीर देखते हुए कानपुर रेफर कर दिया है.