उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फतेहपुर में बरामद किए गए 2 शव, हत्या की आशंका - crime in fatehpur

फतेहपुर दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दो युवकों के शव बरामद किए गए. एक शव औंग थाना क्षेत्र में पांडु नदी में उतराता हुआ पाया गया. वहीं दूसरा शव असोथर थाना क्षेत्र में नहर में उतराता मिला. दोनो ही शवों की पहचान अभीतक नहीं हो पाई है.

फतेहपुर में बरामद किए गए 2 शव
फतेहपुर में बरामद किए गए 2 शव

By

Published : Jan 17, 2021, 4:34 PM IST

फतेहपुर: जिले के औंग थाना क्षेत्र में छिवली गांव के पास पांडु नदी में उतरा रहे शव को चरवाहों ने उस समय देखा जब वे उस इलाके में मवेशी चरा रहे थे. नदी में शव उतराता देख ग्रामीणों ने इस बात की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसी तरह असोथर थाना क्षेत्र के प्रेममऊ कटरा गांव के पास नहर में एक युवक का शव मिला. नहर में मिले शव की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है. मौके पर पहुंची असोथर थाने की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है.

अलग अलग स्थानों में मिले दोनों शवों के मामले में लोगों ने युवको की हत्याकर फेंके जाने की आशंका जाहिर की है. वहीं इस मामले में जिले के अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार बताया कि दोनों शवों के बारे सूचना मिलने के बाद उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. शवों की पहचान कराए जाने के लिए जिले की डीसीआरबी पुलिस को जिम्मेदारी सौपी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details