फतेहपुर: जिले के ललौली थाना क्षेत्र के दतौली गांव के रहने वाले दो बच्चों की यमुना नदी में डूबने से मौत हो गई. घटना के बाद गांव में मातम छाया हुआ है. परिजनों रो-रो कर बुरा हाल है. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से दोनों बच्चों के शवों को नदी से ढूंढ निकाला. जिसके बाद दोनों शवों का पंचायतनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.
- दो बच्चों की यमुना नदी में डूबने से मौत
- पुलिस ने गोताखोरों की मदद से दोनों बच्चों के शवों को किया बरामद
दो बच्चों की डूबने से मौत
बताया जा रहा है कि, दतौली गांव के रहने वाले दो बच्चे 11 वर्षीय गोरे और 15 वर्षीय हर्ष अवस्थी सोमवार की सुबह साढ़े 11 बजे के करीब घर से साइकिल लेकर कहीं जाने के लिए निकले. लेकिन शाम होने के बाद भी जब दोनों बच्चे घर नहीं लौटे तो परिजनों ने उनकी खोजबीन शुरू की. लेकिन उनका कहीं पता नही नहीं चला.
इस बीच बच्चों को ढूंढते हुए परिजन और ग्रामीण यमुना के किनारे की तरफ गए जहां गांव से कुछ दूर ओती घाट पर दोनों बच्चों के कपड़े और साइकिल खड़ी मिली. जिसके बाद स्थानीय गोताखोरों ने बच्चों को ढूंढने के लिए तत्काल यमुना में छलांग लगा दी. इस बीच ग्रामीणों ने पुलिस को भी घटना की सूचना दे दी. सूचना मिले के बाद मौके पर पहुंची पुलिस भी स्थानीय गोतखोरों के साथ बच्चों को खोजने के काम में जुट गई.
काफी खोजबीन के बाद गोरे का शव रात में ही बरामद हो गया जबकि हर्ष लापता था. इसके बाद मंगलवार सुबह दोबारा ऑपरेशन शुरू किया गया. जिसके बाद हर्ष का भी शव बरामद हो गया.
पुलिस उपाधीक्षक संजय कुमार सिंह ने बताया कि, ललौली थाना क्षेत्र के दतौली गांव निवासी दो बच्चे गोरे और हर्ष अवस्थी साइकिल से कहीं गए थे. देर शाम तक जब वह नहीं लौटे तो परिजनों ने उन्हें ढूंढना शुरू किया. बच्चों के कपड़े, चप्पल और साइकिल ओती घाट पर मिले. लोगों ने बच्चों के नदी में डूबने की आशंका जताई और इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से बच्चों को ढूंढने का प्रयास किया. गोरे का शव सोमवार शाम को जबकि हर्ष का शव मंगलवार की सुबह नदी से मिला. डूबने से दोनों बच्चों की मौत हो गई थी. पुलिस पंचायतनामा भरकर आवश्यक कार्रवाई कर रही है.