फतेहपुर:गंगा किनारे जानवर चराने गए दो बच्चे नदी में डूब गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से दोनों बच्चों को ढूंढ़कर बाहर निकाला और तत्काल उन्हें हुसैनगंज कस्बे स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
नदी में डूबने से दो बच्चों की मौत. हुसैनगंज थाना क्षेत्र के लोधौरा गांव में उस समय हड़कंप मच गया, जब छोटे बच्चों ने भागते हुए गांव के लोगों को दो बच्चों के गंगा नदी में डूब जाने की सूचना दी. दरअसल, गांव के दो बच्चे पुष्पेन्द्र (10) और सत्ती देवी (10) नदी किनारे जानवर चराने गए थे, जहां पर नहाते समय वे डूब गए. साथी बच्चों ने भागकर परिजनों को इसकी सूचना दी. परिजनों द्वारा तत्काल इसकी जानकारी स्थानीय थाना पुलिस को दी.
सूचना पाकर स्थानीय पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और लोगों की मदद से दोनों बच्चों को ढूंढकर बाहर निकाला, जिसके बाद उन्हें हुसैनगंज कस्बा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. बच्चों की मौत से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
फतेहपुर: डीएम ने किया शराब की दुकानों का औचक निरीक्षण, दिए सख्त निर्देश
मृत बच्ची सत्ती देवी के बाबा राजाराम ने बताया कि उनकी बच्ची गंगा किनारे जानवर चराने गई थी, जहां खेतों पर जानवर छोड़कर नदी में नहाने लगी और न जाने कैसे डूब गई. वहीं मृतक पुष्पेन्द्र की मां ने बताया कि उनका बेटा पता नहीं कब जानवर लेकर निकल गया, पता ही नहीं चला. जब दूसरे बच्चों में आकर सूचना दी तब उसके नदी में डूबने की जानकारी हुई.