फतेहपुर:गोवंश के संरक्षण के लिए सरकार चाहे जितनी शख्त हो, लेकिन गोवंश की तस्करी पर अभी भी लगाम नहीं लग पा रही है. ऐसा ही ताजा मामला फतेहपुर से सामने आया है. यहां पुलिस ने कटने के लिए लिए जा रहे 46 गोवंशों को बरामद किया है. जिले की कल्यानपुर थाने की पुलिस ने बड़ौरी टोल प्लाजा से वाहनों की चेकिंग के दौरान आरोपियों को गिरफ्तार किया. पुलिस गिरफ्त में आए दोनों अभियुक्तों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार
गोवंश ले जाए जाने की सूचना पर पुलिस ने टोल प्लाजा पर पहले से ही चेकिंग अभियान चला रखा था. टोल बूथ पर पुलिस की तैनाती देखने के बाद ट्रक चला रहे दोनों चालकों ने टोल बूथ का बैरियर तोड़कर भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस की सक्रियता के चलते ट्रक चालकों को पकड़ लिया गया.
अन्य आरोपियों के बारे में की जा रही जानकारी
इस मामले में थाना प्रभारी कल्यानपुर अनूप सिंह ने बताया कि बरामद किए गए सभी गोवंशों को नन्दी गोशाला भेज दिया गया है. पुलिस ने अभियुक्तों के खिलाफ पशुक्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है. उनका कहना था कि गिरफ्त में आए अभियुक्तों से पूछताछ में गोवंश तस्करी में शामिल अन्य अभियुक्तों के बारे में जानकारी प्राप्त की जा रही है. इस मामले में शामिल सभी लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.