फतेहपुर: जिले में हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार पिता-पुत्र समेत 3 लोगों की मौत हो गयी. इस हादसे में एक महिला गम्भीर रूप से घायल हुई है, जिसे इलाज के लिए कानपुर रेफर किया गया है. महिला की हालत गंभीर बनी हुई है. हुसैनगंज थाना क्षेत्र में बेला मोड़ पर स्थित पेट्रोल पंप के पास यह हादसा उस समय हुआ जब तेज रफ्तार पिकप ने बाइक सवारों को पीछे से टक्कर मार दी. इसमें एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो घायलों ने जिला अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. पुलिस ने पिकप चालक को गिरफ्तार कर लिया है.
बाइक सवार को पिकअप ने मारी टक्कर, पिता पुत्र सहित 3 की मौत - fatehpur latest news
यूपी के फतेहपुर में एक पिकप बाइक सवार से टकरा गई. हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो घायलों ने जिला अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. पुलिस ने पिकप चालक को गिरफ्तार कर लिया है.
जानें पूरा मामला
जिले के सुलतानपुर घोष थाना क्षेत्र के गनेशपुर गांव का रहने वाला सुभाष नामक युवक बाइक से अपनी पत्नी और एक वर्षीय पुत्र लवी के साथ रिश्तेदारी में गया हुआ था. सुभाष जब वापस लौट रहा था तो उसने अपनी मोटरसाइकिल पर प्रकाश नामक युवक को भी बैठा लिया. एक ही बाइक पर सवार 4 लोग जब हुसैनगंज थाना क्षेत्र में स्थित बेला गांव के पास पहुंचे, तभी बाइक सवारों की तेज रफ्तार पिकप से सीधी भिड़ंत हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार प्रकाश की मौके पर पर ही मौत हो गई. जबकि सुभाष और उसके एक साल के बेटे ने जिला अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. इस हादसे में सुभाष की पत्नी गंम्भीर रूप से घायल हो गई है, जिसे इलाज के लिए कानपुर रेफर किया गया है. हादसे के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है.
नगर क्षेत्राधिकारी संजय सिंह ने बताया कि घटना को अंजाम देने वाले पिकप चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है और मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पिकप चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.