फतेहपुर: जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र में लगातार हो रही चोरियों से लोग खौफ में है. ताजा मामला राष्ट्रीय राज्यमार्ग-2 पर स्थित एआरटीओ दफ्तर का है, जहां का ताला तोड़कर चोरों ने एआरटीओ कार्यालय में रखी हुई तिजोरी, डीवीआर समेत तमाम जरूरी कागजात चुरा लिए. एआरटीओ दफ्तर में हुई चोरी की इस वारदात से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है.
क्या है मामला
दरअसल, सदर कोतवाली क्षेत्र में NH-2 पर स्थित एआरटीओ दफ्तर के कर्मचारी और अधिकारी शनिवार की शाम कार्यालय बंद करके अपने-अपने घर चले गए थे. अगले दिन रविवार होने के चलते कार्यालय बंद था. इसी बीच रविवार की रात बेखौफ चोर एआरटीओ दफ्तर के मुख्य गेट का ताला तोड़कर आरटीओ ऑफिस में रखी हुई सरकारी तिजोरी, डीवीआर और अन्य जरूरी दस्तावेज चुरा ले गए. सोमवार को एआरटीओ दफ्तर खुलने के बाद जब इस बात की जानकारी हुई तो दफ्तर के कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस के आलाधिकारियों ने एआरटीओ कार्यालय का बारीकी से निरीक्षण किया.