उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फतेहपुर: ठंड ने तोड़ा रिकॉर्ड, 3℃ पहुंचा पारा, जनजीवन बेहाल - the cold broke the record

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में ठंड के चलते लोगों का जीवन बेहाल है. लगातार बढ़ रही ठंड से पारा लुढ़क कर 3℃ तक पहुंच चुका है. ऐसे में लोगों का घर से निकलना दूभर हो गया है. बाजारों में सन्नाटा पसरा हुआ है. बच्चे, नौजवान बूढ़े और जानवर भी आग की शरण लिए हुए हैं.

etv bharat
ठंड ने तोड़ा रिकॉर्ड, जीवन हुआ बेहाल.

By

Published : Dec 28, 2019, 9:23 AM IST

फतेहपुर:गंगा यमुना के दोआब में बसे जिले में पारा लगातार लुढ़कता जा रहा है. पारा लुढ़क कर 3℃ तक पहुंच चुका है. ऐसे में लोगों का घर से निकलना दूभर हो गया है. जहां बाजार में सन्नाटा पसरा हुआ है तो वहीं जो लोग दिख रहें हैं वह आग के पास नजर आ रहें हैं. बच्चे, नौजवानों के साथ-साथ जानवर भी आग की शरण लिए हुए हैं. जब लोग ठंड से दुबक रहें हैं तो वहीं दिहाड़ी मजदूर काम पर लगे हैं. भवन निर्माण में लगे मजदूरों को कड़ाके की ठंड में भी काम कर रहे हैं.

ठंड ने तोड़ा रिकॉर्ड, जीवन हुआ बेहाल.

ठंड से जीवन हुआ बेहाल

  • जिले में लगातार बढ़ रही ठंड से पारा लुढ़क कर 3℃ तक पहुंच चुका है.
  • ऐसे में लोगों का घर से निकलना दूभर हो गया है, ठंड से लोगों का जीवन बेहाल है.
  • बाजारों में सन्नाटा पसरा है. बच्चे, नौजवान और जानवर भी आग की शरण में हैं.
  • वहीं दिहाड़ी मजदूर कड़ाके की ठंड में भी भवन निर्माण के काम में लगे हैं.

भवन निर्माण में मजदूरी का काम कर रहे नवल ने बताया कि ठंड इतनी है कि घर से निकलने की हिम्मत नहीं हो रही है, इसके बाद भी यहां आकर काम कर रहें हैं. गलन इतनी है कि काम करते करते हाथ पैर काम करना बंद कर दे रहें हैं. आग पर हाथ पैर गरम कर फिर से काम पर लग जाते हैं. वहीं मजदूरी कर रहे सोहन ने बताया कि ठंड तो अधिक है किसी तरह आग पर हाथ गरम करके काम कर रहें हैं. अगर काम नहीं करेंगे तो खाएंगे क्या.

ABOUT THE AUTHOR

...view details