फतेहपुर: गंगा-यमुना के दोआबा में बसा फतेहपुर जिला अपनी प्राचीन दिव्यता और भव्यता के लिए जाना जाता है. धार्मिक और व्यापारिक स्थान होने के चलते इसे छोटी काशी कहा जाता था. यहां गंगा के तटीय गांवों में कदम-कदम पर शिवालय हैं. इन्हीं गांवों में एक शिवराजपुर गांव है, जहां के मंदिरों की नक्काशी आज भी आपको प्राचीन समय की भव्यता का दर्शन कराती है. वहीं मीरा की ओर से स्थापित गिरधर गोपाल के मंदिर यहां की आस्था रसधारा प्रवाहित करती है, लेकिन यहां की दिव्यता और भव्यता दिन प्रतिदिन इतिहास में दर्ज होती जा रही है.
5 हजार वर्ष पुराना है इतिहास
शिवराजपुर का गांव का इतिहास पांच हजार वर्ष पुराना है. गंगा के किनारे बसा यह गांव ऋषि मुनियों, विद्वानों और व्यापारियों को अपनी तरफ आकर्षित करता था. इस गांव की मिट्टी पर भृगु, दुर्वाषा जैसे ऋषि के साथ ही साथ कृष्ण की प्रेम दीवानी मीरा का कदम भी ठहरा. मीरा यहां अपने गिरधर गोपाल को स्थापित कर बनारस चली गईं.
मीरा ने यहीं किया था श्रीकृष्ण को स्थापित
लोगों की मान्यता के अनुसार, मीरा शिवराजपुर में कार्तिक पूर्णिमा के भव्य मेले के समय आई थीं. इस मेले की पहचान यही है कि उत्तर प्रदेश के गजेटियर में 16 मेले का नाम दर्ज है. उसमें से एक शिवराजपुर का मेला है. इस गांव की भव्यता बहुत थी. मगर आज वो खण्डहर में तब्दील होते जा रहे हैं. इस गांव से गंगा ने भी रुखसती कर ली है और अब वह दो किलोमीटर दूर से बहती हैं. वहीं लोगों ने भी इस धार्मिक नगरी से जैसे मुंह मोड़ लिया है. इस धरती में मीरा के गिरधर गोपाल हैं, रसिक बिहारी जी का भव्य मंदिर है, जहां न तो जनप्रतिनिधि नजर आते हैं और न ही प्रशासन. इसका परिणाम यह है कि आज यहां के मंदिरों की दशा दयनीय हो गई है. इन मंदिरों की देखभाल और पूजा करने के लिए भी कोई नहीं है.