फतेहपुर:धर्मांतरण मामले में नए-नए खुलासे हो रहे हैं. मौलाना उमर गौतम के मामले में फतेहपुर जनपद में एक नया सनसनीखेज खुलासा हुआ है. यह खुलासा किया है यहां के एक इंग्लिश मीडियम स्कूल में शिक्षिका रह चुकी महिला ने. महिला का कहना है कि नुरूलहुदा नामक इंग्लिश स्कूल में मौलाना उमर गौतम के साथ कई मौलानाओं का आना-जाना लगा रहता था. महिला ने बताया कि 2020 में मौलाना 20-25 मौलानाओं के साथ स्कूल में आया था. उसने महिला शिक्षकों को धर्म परिवर्तन करने का लालच देकर उनपर दबाव बनाया था.
शहर के लखनऊ बाईपास इलाके में स्थित नुरूलहुदा नामक स्कूल को सीबीएसई बोर्ड से मान्यता प्राप्त है. बच्चों को अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा देने वाले इस विद्यालय में शिक्षिका रह चुकीं कल्पना सिंह नामक शिक्षिका ने सनसनीखेज खुलासा करते हुए बताया है कि फरवरी 2020 में मौलाना उमर गौतम कई मौलानाओं के साथ विद्यालय आया था. उसने स्कूल के सभी शिक्षक और शिक्षिकाओं के साथ बैठक कराई, जिसमें मौलाना उमर गौतम और उनके साथ आए मौलानाओं ने अध्यापकों के सामने इस्लाम धर्म को हिन्दू धर्म से श्रेष्ठ बताते हुए धर्म परिवर्तन कराने की बात कही. अध्यापिका कल्पना सिंह ने बताया कि धर्म परिवर्तन करने के बदले लोगों की हर प्रकार से मदद करने का आश्वासन दिया जाता था. उनका यह भी कहना था कि विद्यालय का मुस्लिम प्रबंधक होने के नाते यहां सभी बच्चों को उर्दू और अरबी भाषाओं में पढ़ने के लिए मजबूर किया जाता था. इतना ही नहीं सभी बच्चों को नमस्ते और गुडमार्निंग कहने पर रोक लगाई गई थी और उन्हें सलाम करने का आदेश दिया गया था.