फतेहपुर: उत्तर प्रदेश के जनपद फतेहपुर के खागा थाना क्षेत्र में एक तांत्रिक की हत्या कर दी गई. हत्या सिर किसी भारी चीज से वार करके की गई है. तांत्रिक का शव सोमवार की रात सड़क पर पड़ा मिला. बताया जा रहा है कि वारदात के पहले नशेबाजी को लेकर तांत्रिक का अपने बेटे और पड़ोसी से विवाद हुआ था. पुलिस को तांत्रिक के बेटे और पड़ोसी पर शक है. पुलिस ने तांत्रिक के बेटे संजय सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. उससे वारदात के बारे में पूछताछ की जा रही है.
जनपद के खागा थाना क्षेत्र में पुत्र द्वारा तांत्रिक की हत्या किए जाने से सनसनी फैल गई. सूचना पर घटना स्थल पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल व पूछताछ शुरू कर दी है. प्रथमदृष्टया तांत्रिक के बेटे संजय पर पुलिस का शक जा रहा है. दरअसल, खागा कोतवाली क्षेत्र के कटोघन निवासी बचान सिंह (65) तांत्रिक का काम करता था. वह अपने पुत्र संजय सिंह और गांव के रामविशाल के साथ सोमवार रात बैठकर शराब पी रहा था. ग्रामीणों ने रोड पर बचान सिंह का रात करीब 11 बजे शव पड़ा देखा. उसके सिर में चोट का निशान था. चोट का निशान देखकर ग्राम प्रधान कटोघन ओमप्रकाश सिंह ने पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस आनन-फानन मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की.