फतेहपुर: जनपद के परिषदीय विद्यालय अहिंदा में राष्ट्रीय विज्ञान संग्रहालय परिषद लखनऊ द्वारा भ्रमणशील विज्ञानशाला की तीन दिवसीय प्रदर्शनी लगाई गई है. इसमें बच्चों को विज्ञान ने जुड़ी जानकारी प्रायोगिक तरीके से दी जा रही है. विज्ञानशाला वैन में ऑडियो वीडियो के माध्यम से दैनिक जीवन में उपयोग होने वाले मशीनों के कार्य करने के तरीके को बताया जा रहा है.
जानकारी देते विज्ञान संचारक. प्रायोगिक तरीके से दी जा रही है जानकारीसरकारी स्कूल के बच्चों में वैज्ञानिक क्षमता का विकास हो, इसके लिए आंचलिक विज्ञान नगरी एवं सांस्कृतिक मंत्रालय भारत द्वारा भ्रमण विज्ञानशाला के माध्यम से बच्चों को विज्ञान की बारीकी बताई जा रही है. बच्चों को उत्तोलन, घर्षण, हाइड्रोलिक, सेटेलाइट और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों जैसे कई दैनिक जीवन में प्रयोग होने वाले उपकरण जो हमारे जीवनशैली को सरल बना रहे हैं, उनके विषय मे जानकारी दी जा रही है. छात्र विज्ञान के पाठ्यक्रम किताब में तो पढ़ते हैं, लेकिन प्रयोगशाला में इसके क्रियान्वयन की विधि को नही समझते हैं. ऐसे में वैन के माध्यम से विज्ञान प्रयोगशाला ही स्कूल में आ गई है. इसमें बच्चे विज्ञान से जुड़ी दैनिक जीवन के मशीनों के क्रियान्वयन की बारीकी समझ रहे हैं. ये भी पढ़ें:-...जब आगरा-दिल्ली हाईवे पर अचानक धू-धू कर जलने लगा ट्रक
इस वैन में ऑडियो वीडियो एंव प्रायोगिक उपकरण के माध्यम से छात्रों में दैनिक जीवन में उपयोग होने वाली उपकरणों की विज्ञान से जुड़ी तकनीकी की बारीकी बताई जा रही है.
-देवेश कुमार त्रिपाठी, विज्ञान संचारक
इस विज्ञानशाला के माध्यम से बच्चों को पाठ्यक्रम से जुड़ी जानकारी को सरल तरीके से समझाया जा रहा है. किताब में विज्ञान से जुड़ी थ्योरी को हम लोग समझा पाते हैं, लेकिन वही जानकारी अब प्रायोगिक रूप से लाइव दिखाया जा रहा है. ऐसे में बच्चो के वैज्ञानिक स्तर का विकास हो रहा है.
-मुदिता दुबे, विज्ञान शिक्षिका