फतेहपुर: देश की हाई स्पीड ट्रेन वंदेभारत एक्सप्रेस पर पत्थरबाजी करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मामला यूपी के फतेहपुर जिले का है. 12 मार्च को कुछ शरारती तत्वों ने वंदेभारत एक्सप्रेस पर पथराव किया था. घटना के बाद से जीआरपी पुलिस लगातार कॉम्बिंग में लगी हुई थी.
फतेहपुर: वंदेभारत एक्सप्रेस पर पथराव करने वाला आरोपी गिरफ्तार - फतेहपुर न्यूज
फतेहपुर में हाई स्पीड ट्रेन वंदेभारत एक्सप्रेस पर पथराव करने वाला युवक गिरफ्तार कर लिया गया है. ट्रेन की रवानगी से पहले ही सुरक्षा में जीआरपी पुलिस क्षेत्र में कॉम्बिंग कर रही थी.
हाई स्पीड ट्रेन वंदेभारत पर पथराव करने वाला युवक गिरफ्तार.
बुधवार को कॉम्बिंग के दौरान पुलिस को सफलता मिली और वंदेभारत एक्सप्रेस पर पथराव करते हुए युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस पहले से ही क्षेत्र में कॉम्बिंग कर रही थी. जीआरपी पुलिस का कहना है आज हम लोग वंदेभारत की रवानगी के लिए सुरक्षा में लगे थे, तभी एक युवक बनारस से दिल्ली की तरफ जा रही ट्रेन पर पथराव करते हुए पकड़ा गया. पूछताछ की जा रही है. पूछताछ में शरारत की बाद सामने आई है.