फतेहपुर:पूरे देश में होली का त्योहार बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. जिले में समेकित शिक्षा के तहत संचालित आवासीय एक्सिलरेटेड लर्निंग कैम्प में दिव्यांग बच्चों के बीच होली का आयोजन कर उनका उत्साह और मनोबल बढ़ाया गया. नेत्रहीन व दिव्यांग बच्चों ने शिक्षकों के साथ अबीर-गुलाल और फूलों की होली खेली.
इस अवसर पर भोजन जन सेवा समिति ने एक दिव्यांग बच्चे का जन्मदिन भी मनाया. बच्चे को केक कटवाकर उसे उपहार भी दिया गया. इसके बाद सभी ने एक दूसरे पर फूल बरसाकर अबीर गुलाल लगाया और एक दूसरे को शुभकामनाएं दीं. इस अवसर पर सीडीओ सत्यप्रकाश, बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवेंद्र प्रताप सिंह समेत भोजन जन सेवा समिति के पदाधिकारी मौजूद रहे. सभी ने दिव्यांग बच्चों के साथ धूमधाम से होली खेली और बधाई दी.