फतेहपुर में जायदाद के लालच में बेटे ने ही बुजुर्ग पिता को मौत के घाट उतार दिया. फतेहपुर :जायदाद के लालच में बेटे ने बुजुर्ग पिता को मौत के घाट उतार दिया. पुलिस को इसका अंदाजा भी नहीं था लेकिन मामले की छानबीन के दौरान बेटा ही संदिग्ध निकला. जिसके बाद उससे पूछताछ हुई तो हत्या का खुलासा हुआ. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
एसपी उदय शंकर सिंह ने बताया कि जिले के बकेवर थाना क्षेत्र के पहाड़ीपुर गांव निवासी कल्लू पाल (70) खेती करता था. उसके तीन बेटे हैं. बड़ा बेटा अच्छेलाल और दो छोटे बेटों में हरिश्चंद्र और सुनील हैं. तीनों की शादी हो चुकी है. तीनों बेटे अपने परिवार के साथ अलग-अलग रहते हैं.
कल्लू पाल को नहरामऊ में प्रधानमंत्री आवास मिला था. यहां वह तीनों बेटों से अलग ही रहता था. बताया जा रहा है कि दोनों छोटे बेटों की शादी में पिता ने अच्छेलाल की पत्नी के जेवर दे दिए थे. साथ ही दोनों बेटों को पक्का मकान भी दिया था. अच्छेलाल कच्चे मकान में रहता था. पुलिस के मुताबिक इसी को लेकर अच्छेलाल और कल्लू के बीच आए दिन विवाद होता रहता था. एसपी ने बताया कि 7 जनवरी को नहरामऊ स्थित घर में कल्लू पाल सो रहा था. दूसरे दिन सुबह खेतों की तरफ गए ग्रामीणों ने कल्लू का शव चारपाई पर खून से लथपथ पड़ा देखा. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. इस सनसनी खेज वारदात से इलाके में हड़कंप मच गया था. पुलिस ने जब मामले की छानबीन शुरू की तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ. अच्छेलाल ने डंडे से सिर पर वारकर पिता की हत्या की थी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
यह भी पढ़ें : प्रेम-प्रसंग में युवक की हत्या, 8 दिन बाद लड़की के पिता और भाई गिरफ्तार
यह भी पढ़ें : केरल से कमाकर लौटे प्रेमी ने प्रेमिका के साथ की आत्महत्या की कोशिश, जंगल में तड़पते मिले दोनों