उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फतेहपुर : दो पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे, छह घायल - फतेहपुर में जमीन विवाद

उत्तर प्रदेश में फतेहपुर जिले के खखरेरू थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. मारपीट के दौरान छह लोग घायल हो गए. सभी घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

fatehpur crime news
दो पक्षों में जमकर मारपीट

By

Published : Jul 22, 2020, 10:04 PM IST

फतेहपुर:जिले में खखरेरू थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में दो पक्षों में विवाद हो गया. विवाद के बाद जमकर लाठी-डंडों के साथ पथराव हुआ. इस घटना में छह लोग बुरी तरह घायल हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना पर पहुंची पुलिस मामला दर्ज कर तफ्तीश में जुट गई है.

खखरेरू थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले हकीमपुर खंतवा गांव में तालाब की पैमाइश के लिए लेखपाल पहुंचे थे. उनके द्वारा तालाब की पैमाइश किए जाने के दौरान दो पक्षों में वाद-विवाद हो गया. देखते ही देखते दोनों तरफ से लाठी डंडे चटकने लगे व पथराव होने लगा. जिसमें छह लोग बुरी तरह घायल हो गए.

जान बचा भागे लेखपाल
मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. मारपीट में बड़ी संख्या में महिलाओं द्वारा आपस में गाली-गलौच, धारदार हथियार एवं लाठी डंडे लिए हुए दिख रही हैं. इससे गांव में दहशत का माहौल बन गया. लेखपाल किसी तरह जान बचाकर वहां से भाग निकले. घटना की सूचना स्थानीय थाना पुलिस को दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके आवश्यक विधिक कार्रवाई कर रही है.

मामला दर्ज
मामले की जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी अंशुमान सिंह ने बताया कि खखरेरू थाना क्षेत्र के हकीमपुर खंतवा गांव में लेखपाल द्वारा तालाब पैमाइश किए जाने के दौरान दो पक्षों में विवाद हो गया. जिसमें थानाध्यक्ष द्वारा मामला दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details