फतेहपुर:जिले में पुलिस ने मोबाइल टावरों से बैटरी चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने चोरों से करीब दस लाख रुपये की बैटरियां बरामद की हैं. बात दें कि गिरोह जिले सहित आस पास के जिलों में चोरी की वारदातों को अंजाम देता था.
- फतेहपुर में बैटरी चोरों का गैंग गिरफ्तार
- चोरों के पास से चोरी की हुई दस लाख की बैटरियां बरामद
- चोरों के पास से तीन तमंचा और छह जिंदा कारतूस बरामद हुआ
जिले में पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इस क्रम में फतेहपुर पुलिस को उल्लेखनीय सफलता हासिल हुई है. मुखबिर की सूचना पर धाता थाना क्षेत्र पुलिस द्वारा अढौली नहर पुलिया पर एक स्कार्पियो और एक बोलेरो गाड़ी सवार लोगों से पूछताछ की गई, जिसके बाद मामला संदिग्ध लगा. इस पर कड़ाई से पूछताछ किए जाने पर सारा मामला खुल गया. इसके बाद गाड़ी और आरोपियों की तलाशी ली गई तो उनके कब्जे से तीन तमंचे और छह जिंदा कारतूस बरामद हुए.