फतेहपुरः कोरोना के कारण हुए लॉकडाउन के बाद जिले में लगातार प्रवासी मजदूर आ रहे हैं. इसी क्रम में सोमवार को पंजाब के लुधियाना से 1280 प्रवासी श्रमिकों को लेकर जिले में एक श्रमिक स्पेशल ट्रेन आई. इस ट्रेन में जिले के 1063 मजदूर सवार थे, बाकि दूसरे जिलों के थे.
पंजाब से 1280 मजदूरों को लेकर फतेहपुर पहुंची श्रमिक स्पेशल ट्रेन - फतेहपुर समाचार
यूपी के फतेहपुर जिले में सोमवार को 1280 प्रवासी श्रमिकों को लेकर एक ट्रेन पहुंची. इस दौरान सभी मजदूरों की जांच के बाद बसों के माध्यम से उनके घरों को भेज दिया गया.
इन जिलों के मजदूर रहे शामिल
जिले में पहुंची श्रमिक स्पेशल ट्रेन में जिले के 1063 प्रवासी मजदूरों सहित आस पास के 19 जिलों के 217 मजदूर शामिल रहे. इन जिलों में गोण्डा, बलरामपुर, बहराइच, कौशाम्बी, प्रयागराज, बरेली, लखनऊ, आज़मगढ़, जौनपुर, बांदा, चित्रकूट, फैजाबाद, गोरखपुर, बस्ती, रायबरेली, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, इटावा, औरैया के मजदूर शामिल रहे.
स्टेशन पर सभी को खिलाया गया भोजन
फिजिकल दूरी के लिए प्लेटफॉर्म पर गोले बनाए गए थे, ताकि दो लोगों के बीच आवश्यक दूरी बनी रहे. वहीं आने वाले सभी श्रमिकों की डॉक्टरों की टीम ने प्राथमिक मेडिकल जांच की. जिसके बाद सभी को पानी और भोजन दिया गया. वहीं भोजन के बाद सभी को बैठाकर उनके घर को भेजा गया. इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी सत्य प्रकाश, क्षेत्राधिकारी केडी मिश्रा, उपजिलाधिकारी समेत कई आला अधिकारी मौजूद रहे.