फतेहपुरः जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद के चलते रविवार को एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष पर फायरिगं कर दी. इस दौरान एक शख्स की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, दो आरोपी फरार हैं. पुलिस ने हत्या के आरोपियों के घर से तमंचा भी बरामद किया है.
हुसैनगंज थाना क्षेत्र के सिरसी गांव निवासी धनंजय लोधी का पड़ोसी सजातियों से जमीनी विवाद चल रहा था. रविवार की दोपहर बाद करीब 2 बजे उसी जमीन पर जानवर बांधने को लेकर दोनो पक्षों में जमकर विवाद होने लगा. धनंजय लोधी समेत पांच भाईयों ने प्रेम सिंह लोधी(46) को पकड़ लिया और तमंचे से गोली मार कर उसकी हत्या कर दी. इस दौरान मृतक के दो भाई चंद्रकिशोर(50) व राम बहादुर(37) गोली लगने से घायल हो गये, जिन्हें तत्काल उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.