उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फतेहपुर: डीजल-पेट्रोल की बढ़ती कीमतों पर सपा का प्रदर्शन - सपा कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

देश में पेट्रोल-डीटल की बढ़ती कीमतों को लेकर कई राजनीतिक पार्टियां सरकार का विरोध कर रही हैं. इसी मद्दे को लेकर शनिवार को सपा कार्यकर्ताओं ने केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया है. इस दौरान कार्यकर्ता सोशल डिस्टेंसिंग की भी धज्जियां उड़ाते नजर आए.

sp workers protest against increased fuel price
सपा कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

By

Published : Jun 27, 2020, 6:33 PM IST

फतेहपुर: डीजल-पेट्रोल की लगातार बढ़ रही कीमतों और लखनऊ में प्रदर्शन कर रहे सपा कार्यकर्ताओं पर पुलिस के लाठीचार्ज को लेकर फतेहपुर के सपा कार्यकर्ताओं ने केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. जिलाध्यक्ष विपिन सिंह यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और बढ़ रही कीमतों को वापस लेने की मांग की.


प्रदर्शन के दौरान जमकर उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां
देशभर में कोरोना का संक्रमण दिन प्रतिदिन तेजी से बढ़ रहा है. प्रतिदिन संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है. इसके बावजूद सपा कार्यकर्ताओं ने कोरोना से बचाव के लिए जारी दिशा-निर्देशों की धज्जियां उड़ाई हैं. प्रदर्शन के दौरान सपा कार्यकर्ता सोशल डिस्टेंसिंग के उल्लंघन के साथ ही बिना मास्क के ही नजर आए.

राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन सौंपा
समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं का हुजूम कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचा और डीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन सौंपा गया. इस दौरान जिलाध्यक्ष विपिन यादव, सहित रामेश्वर दयाल दयालू, पूर्व सांसद व प्रदेश महासचिव राकेश सचान सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

जिलाध्यक्ष विपिन यादव ने कहा कि आज प्रदेश ही नहीं, बल्कि पूरे देश में बीजेपी सरकार ने तांडव मचा कर रखा है, लॉकडाउन के चलते लोगों का रोजगार छिन गया, वहीं किसान परेशान हैं. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत कम होने के बावजूद डीजल-पेट्रोल के मूल्यों में वृद्धि की गई है. इसके विरोध में सपा कार्यकर्ताओं के लखनऊ में प्रदर्शन करने पर पुलिस ने बर्बरता दिखाई है. इन सभी के विरोध में हम लोगों ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details