फर्रुखाबाद :यूपी के फर्रुखाबाद जिले के सपा जिलाध्यक्ष का बेटा भीषण सड़क हादसे में घायल हो गया. बताया जा रहा है कि डॉ. आकाश यादव लखनऊ से निकाय चुनाव में प्रत्याशियों के सिंबल लेकर फर्रुखाबाद जा रहे थे. बीती देर रात करीब 1 बजे तिर्वा के पास डॉ. आकाश यादव की कार का जोरदार एक्सीडेंट हुआ. कार का अगला हिस्सा पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गया है. आनन-फानन में गंभीर रूप से घायल डॉ आकाश यादव को तिर्वा मेडिकल कॉलेज में कराया भर्ती गया. यह जानकारी सपा जिला मीडिया प्रभारी ने दी है. सपा जिला अध्यक्ष के पुत्र के घायल होने की जानकारी मिलने पर अस्पताल में देखने वालों का तांता लग गया.
समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव के पुत्र डॉ आकाश यादव सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गये. डॉ आकाश यादव बीते दिन लखनऊ सपा मुख्यालय से निकाय चुनाव प्रत्याशियों के सिंबल लेकर कार से घर वापस लौट रहे थे. कार को डॉ. आकाश खुद चला रहे थे. बताया जा रहा है कि बीती रात करीब 1 बजे तिर्वा के पास डॉ आकाश यादव को झपकी आ गई. जिसके कारण कार डिवाइडर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे में घायल डॉ. आकाश को पहले तिर्वा मेडिकल में भर्ती कराया गया था. जिसके बाद उन्हें आवास विकास कॉलोनी के माधव हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. हादसे में ड्राइवर को भी चोट लगी है और कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है.