फतेहपुर:फतेहपुर से साध्वी निरंजन ज्योति ने जीत दर्ज की है. उन्होंने इस जीत का श्रेय सबसे पहले जनता को देते हुए उनका अभिनंदन किया है. इसके साथ ही उन्होंने कार्यकर्ताओं को भी धन्यवाद दिया, जिन्होंने उनका समर्थन किया था.
साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा- मेरी जीत का श्रेय फतेहपुर की जनता को जाता है - फतेहपुर लोकसभा सीट
साध्वी निरंजन ज्योति ने फतेहपुर से जीत दर्ज करने के बाद वहां की जनता को बधाई दी है. साथ ही धन्यवाद देते हुए कहा है कि भाजपा शीर्ष नेतृत्व ने फतेहपुर की जनता पर भरोसा करते हुए टिकट दिया था. जिस पर उन्हें जनता ने ही जीत दिलाई है.
फतेहपुर से साध्वी निरंजन ज्योति ने जीत दर्ज की है.
साध्वी निरंजन ज्योति ने मीडिया से बात करते हुए चुनाव को लेकर बातचीत की.
- साध्वी निरंजन ने कहा कि प्रधानमंत्रीजी और अमित शाह जी का धन्यवाद करती हूं.
- साध्वी ने कहा कि राष्ट्रीय नेतृत्व ने फतेहपुर की जनता के ऊपर विश्वास जताते हुए मुझे टिकट दिया.
- अगर इस तरह से काम आजादी के बाद हुआ होता तो आज भारत कहीं और होता.
- ईवीएम पर बोलते हुए कहा कि जब भाजपा जीतती है तो सवाल उठाए जाते हैं.
- साध्वी ने कहा कि जब विपक्ष खुद ईवीएम से चुनाव जीतता है तो कोई परेशानी नहीं होती है.
- गठबंधन पर उन्होंने कहा कि जनता ने उनसे गठबंधन नहीं किया था.
साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भाजपा ने भारत का गौरव विश्व में बढ़ाने का काम किया है. मोदीजी के नेतृत्व में कई काम हुए, लोगों की नजर में छोटे काम थे, लेकिन वही बहुत बड़े काम थे. चाहे किसान के लिए पेंशन हो या शौचालय का निर्माण हो.