फतेहपुर: जिला सोनभद्र में हुए नरसंहार में मृतक परिजनों से मिलने जा रही कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को मिर्जापुर में रोके जाने के तीन दिन बाद पूरे प्रदेश में सियासत गरम हो गया है. विपक्ष जहां कानून व्यवस्था को ध्वस्त बता सरकार को घेर रही है. वहीं भाजपा नेता कांग्रेस पर सांत्वना देने के बजाय सियासत करने का आरोप लगा रहें हैं. इसी को लेकर केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने ईटीवी भारत से बातचीत की.
प्रियंका सांत्वना देने के बजाय कर रही हैं सियासी ड्रामा: साध्वी निरंजन ज्योति - प्रियंका गांधी
प्रियंका गांधी को मिर्जापुर में रोके जाने के बाद सियासी हलचल तेज हो गई है. इसी को लेकर केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा है कि प्रियंका गांधी पीड़ित परिवार को सांत्वना देने के बजाय सियासी ड्रामा कर रहीं हैं.
साध्वी निरंजन ज्योति
साध्वी निरंजन ज्योति ने प्रियंका गांधी पर साधा निशाना-
- सोनभद्र में जो हुआ वह दुःखद है.
- सरकार दोषियों पर कार्रवाई कर रही है..
- प्रियंका गांधी पीड़ित परिवार को सांवत्ना देने के बजाय सियासी ड्रामा कर रहीं हैं.
- यह शोभा नही दे रहा है.
- महौल खराब करने का प्रयास किया जा रहा है.
Last Updated : Jul 20, 2019, 4:30 PM IST