उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फतेहपुर: केंद्रीय राज्यमंत्री ने विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में लिया हिस्सा, दिए महत्वपूर्ण सुझाव - ग्रामीण विकास मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर

केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने फतेहपुर में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में हिस्सा लिया. उन्होंने कहा कि बैठक के दौरान मैंने एक सुझाव दिया है कि इस तरह की समीक्षा बैठकें प्रत्येक जिले के ब्लॉक स्तर तक हों, ताकि पैसे का उपयोग पारदर्शिता के साथ ठीक प्रकार से हो सके.

sadhvi niranjan jyoti participated in review meeting
साध्वी निरंजन ज्योति ने समीक्षा बैठक में लिया हिस्सा.

By

Published : Jul 25, 2020, 11:37 PM IST

फतेहपुर:जिले से सांसद औऱ केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति शुक्रवार को जनपद पहुंचीं. यहां उन्होंने कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी भवन में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मंत्रालय की तरफ से आयोजित समीक्षा बैठक में हिस्सा लिया. बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने की. इस बैठक में 10 राज्यों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया और अपने यहां चल रहे विकास कार्यों की प्रगति रिपोर्ट सौंपी.

जानकारी देतीं केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री.

कोरोना संकट के चलते लगभग सभी कार्यों को सोशल डिस्टेंसिंग के तहत किया जा रहा है. इसी क्रम में 24 जुलाई, शुक्रवार को केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय की ओर से राज्यों में चल रहे विभिन्न कार्यों की समीक्षा बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आयोजित की गई, ताकि मंत्रालय की तरफ से देशभर में चल रहे विकास कार्यों में प्रगति का जायजा लिया जा सके और आगे के कार्यों के लिए रणनीति बनाई जा सके.

कोरोना के चलते देशव्यापी तालाबंदी से एक बड़ा तबका बेरोजगार हो गया है, जिसको रोजगार दिलाने के लिए ग्रामीण विकास मंत्रालय सबसे अहम भूमिका निभा रहा है. मनरेगा के माध्यम से करोड़ों लोगों को रोजगार देने के साथ ही विभिन्न माध्यमों से प्रवासी मजदूरों को मंत्रालय रोजगार दे रहा है, ताकि बेरोजगार हुए लोगों को दो वक्त की रोटी के लिए परेशानी न उठाना पड़े.

बैठक के बाद मीडिया से बतचीत में ग्रामीण विकास राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि मंत्रालय की ओर से वित्तीय अन्वेषण के तहत समय-समय पर समीक्षा बैठक होती है, जिससे हम लोगों को देश में चल रहे विकास कार्यों की प्रगति रिपोर्ट और समस्याओं के बारे में जानकारियां प्राप्त होती रहती हैं, जिसके आधार पर आगे की रणनीति तैयार कर कार्य शुरू किया जाता है.

ये भी पढ़ें:लॉकडाउन में सख्त रही फतेहपुर पुलिस, वसूला 18 लाख से ज्यादा जुर्माना

केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री ने कहा कि आज काफी अच्छा लगा कि राज्यों ने अपने यहां चल रहे कार्यों की अपनी-अपनी प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की. रिपोर्ट के आधार पर यह कहा जा सकता है कि कोरोना संकट के बीच ग्रामीण विकास मंत्रालय ने जो लक्ष्य निर्धारित किया था, उसका क्रियान्वयन धरातल पर भी दिख रहा है. उन्होंने कहा कि बैठक के दौरान मैंने एक सुझाव दिया है कि इस तरह की समीक्षा बैठकें प्रत्येक जिले के ब्लॉक स्तर तक हों, ताकि पैसे का उपयोग पारदर्शिता के साथ ठीक प्रकार से हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details