फतेहपुर:जिले से सांसद औऱ केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति शुक्रवार को जनपद पहुंचीं. यहां उन्होंने कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी भवन में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मंत्रालय की तरफ से आयोजित समीक्षा बैठक में हिस्सा लिया. बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने की. इस बैठक में 10 राज्यों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया और अपने यहां चल रहे विकास कार्यों की प्रगति रिपोर्ट सौंपी.
कोरोना संकट के चलते लगभग सभी कार्यों को सोशल डिस्टेंसिंग के तहत किया जा रहा है. इसी क्रम में 24 जुलाई, शुक्रवार को केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय की ओर से राज्यों में चल रहे विभिन्न कार्यों की समीक्षा बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आयोजित की गई, ताकि मंत्रालय की तरफ से देशभर में चल रहे विकास कार्यों में प्रगति का जायजा लिया जा सके और आगे के कार्यों के लिए रणनीति बनाई जा सके.
कोरोना के चलते देशव्यापी तालाबंदी से एक बड़ा तबका बेरोजगार हो गया है, जिसको रोजगार दिलाने के लिए ग्रामीण विकास मंत्रालय सबसे अहम भूमिका निभा रहा है. मनरेगा के माध्यम से करोड़ों लोगों को रोजगार देने के साथ ही विभिन्न माध्यमों से प्रवासी मजदूरों को मंत्रालय रोजगार दे रहा है, ताकि बेरोजगार हुए लोगों को दो वक्त की रोटी के लिए परेशानी न उठाना पड़े.