उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अजब हैं सियासत के रंग, प्रियंका ने बेले पापड़ तो साध्वी ने फूंका चूल्हा - sadhvi niranjan jyoti

फतेहपुर लोकसभा क्षेत्र के बिंदकी में भाजपा उम्मीदवार साध्वी निरंजन ज्योति एक झोपड़ी में चूल्हा फूंकती नजर आईं. इसकी खूब चर्चा हो रही है.

साध्वी निरंजन ज्योति ने चूल्हे पर बनाया खाना.

By

Published : May 3, 2019, 10:11 PM IST

Updated : May 4, 2019, 12:28 AM IST

फतेहपुर : लोकसभा चुनाव की सरगर्मी जोरों पर है. इसको लेकर सभी राजनीतिक दल के नेता तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं. मथुरा में हेमा मालिनी गेहूं काटकर सुर्खियों में बनी रहीं, तो वहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का रायबरेली में सांपों से खेलना चर्चा का विषय बना रहा. अब फतेहपुर लोकसभा क्षेत्र के बिंदकी में भाजपा उम्मीदवार साध्वी निरंजन ज्योति एक झोपड़ी में चूल्हा फूंकती नजर आईं.

साध्वी निरंजन ज्योति ने चूल्हे पर बनाया खाना.

साध्वी निरंजन ज्योति ने चूल्हे पर बनाया खाना

  • भाजपा प्रत्याशी ने जिले के बिंदकी में रोड के किनारे झोपड़ी में रहने वाले गरीब के घर चूल्हे पर खाना बनाया.
  • साध्वी निरंजन ज्योति ने जिस झोपड़ी में चूल्हे पर खाना बनाया, उन्हीं लोगों से ईटीवी भारत संवाददाता ने खास बातचीत की.
  • वीरू ने बताया कि बुधवार निरंजन ज्योति आई थी और खाना बनाया.
  • मंत्री ने कहा कि कमल पर वोट देना सरकार बनेगी. तो आप लोगों के लिए कुछ करुंगी.

सुशीला कहती हैं कि निरंजन ज्योति ने झोपड़ी हटाकर पक्का मकान देने की बात कहीं, लेकिन कुछ मिलता नहीं है. गरीबों का कौन सुनने वाला है, बस वादें कर के चलीं गईं. बीते शुक्रवार को आईं थी और जनता को दिखावा के लिए खाना बनाके चली गईं.

Last Updated : May 4, 2019, 12:28 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details