उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फतेहपुर: केंद्रीय मंत्री की अपील, कोरोना को ध्यान में रखकर मनाएं ईद का पर्व

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर से भाजपा सासंद साध्वी निरंजन ज्योति ने लोगों से घरों में रहकर ईद मनाने की अपील की है. उन्होंने कहा कि स्वयं सुरक्षित रहिए और अपने परिवार को सुरक्षित रखें, क्योंकि जान है तो सब कुछ है. त्योहार प्रतिवर्ष आते हैं. एक बार महामारी से मुक्ति मिल जाए तो पहले की तरह बाहर निकल कर त्योहार मनाया जा सकता है.

फतेहपुर से भाजपा सासंद साध्वी निरंजन  साध्वी निरंजन ज्योति
फतेहपुर से भाजपा सासंद साध्वी निरंजन ज्योति

By

Published : May 23, 2020, 1:02 PM IST

Updated : May 24, 2020, 7:47 PM IST

फतेहपुर:कोरोना वायरस से बचाव के लिए कुछ रियायतों के साथ लॉकडाउन का चौथा चरण शुरू है. इसका अनुपालन कराने हेतु जिला प्रशासन को कमान सौंपी गई है, जिसके लिए प्रशासन अपने स्तर पर बेहद सतर्कता बरत रहा है. प्रशासन ने लोगों से ईद पर्व पर नियमों का अनुपालन करते हुए मनाने की अपील की है, ताकि खतरनाक कोविड-19 संक्रमण की श्रंखला को आगे बढ़ने से रोका जा सके.

केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति की अपील.

इसी क्रम में समीक्षा बैठक में हिस्सा लेने जनपद पहुंची सांसद एवं केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने भी रमजान माह के समापन पर होने वाले ईद त्योहार को लोगों से घरों में मनाने की अपील की है. उन्होंने यहां केंद्रीय ग्राम विकास मंत्री नरेश तोमर के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में हिस्सा लेते हुए ग्रामीण विकास पर विस्तृत चर्चा की.

केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि कोरोना का खतरा चल रहा है, जिससे बचाव के लिए लोगों को सावधानी रखना चाहिए. ईद का त्योहार भी आ रहा है तो सभी को कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए त्योहार मनाना चाहिए.

साध्वी ने कहा कि आप सभी घरों में रहकर ईद मनाइए, स्वयं सुरक्षित रहिए और अपने परिवार को सुरक्षित रखें. क्योंकि जान है तो सब कुछ है. त्योहार प्रतिवर्ष आते हैं. एक बार महामारी से मुक्ति मिल जाए तो पहले की तरह बाहर निकल कर त्योहार मनाया जा सकता है.

कांग्रेस की बस पॉलिटिक्स पर बोलीं साध्वी

कांग्रेस सरकार द्वारा यूपी सरकार को बसें देने की राजनीति पर पलटवार करते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि यदि उन्हें बसें लगानी थी तो सबसे पहले जहां अपनी राज्य सरकारें हैं, वहां से मजदूरों को भेजना था, वहां भी तो मजदूर हैं. सबसे ज्यादा मजदूर महाराष्ट्र से निकल रहे हैं, जहां से वह पांच-पांच हजार रुपए देकर निजी साधनों से भर भर कर आए हैं तो ये बसें वहां लगा देते. पंजाब में लगा देते, राजस्थान में लगा देते तो कम से कम वहां के मजदूर सकुशल घर पहुंच जाते.

उन्होंने कहा कि लेकिन संकट की घड़ी में इस प्रकार की राजनीति करना कि प्रदेश सरकार ने हमारी बसें नहीं लगाईं, यह उचित नहीं है. उन्होंने योगी सरकार को धन्यवाद देते हुए कहा कि सबसे पहले यूपी सरकार ने पीयूष गोयल से ट्रेनों की मांग कर चुके हैं और ट्रेनों के माध्यम से सबसे पहले से प्रवासी मजदूरों को बुलाया जा रहा है.

बता दें कि 8 मई को जिले में पहला कोरोना केस मिलने के बाद लगातार संक्रमित व्यक्तियों के मिलने का सिलसिला जारी है. इससे बचाव के लिए लगातार लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे जा रहे हैं, अभी तक 1095 सैंपल जांच के लिए भेजे जा चुके हैं. 965 व्यक्तियों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हो गई है, जिनमें 33 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है. इनमें से 6 लोग ठीक होकर घर पहुंच गए हैं. इस प्रकार जिले में 27 एक्टिव केस अभी भी हैं.

Last Updated : May 24, 2020, 7:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details