उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव लड़ने की तैयारी में RPI - up panchayat election

फतेहपुर आगामी पंचायत चुनाव को लेकर प्रदेश की बड़ी राजनैतिक पार्टी जहां अपने कार्यकर्ताओं को संगठित करने में लगी हुई है, वहीं छोटे राजनैतिक दल भी इन चुनावों में पूरी मजबूती के साथ उतरने का मन बनाए हुए हैं.

fatehpur
पंचायत चुनाव लड़ने की तैयारी में आरपीआई

By

Published : Jan 23, 2021, 10:47 PM IST

फतेहपुरः आगामी पंचायत चुनाव को लेकर प्रदेश की बड़ी राजनीतिक पार्टी जहां अपने कार्यकर्ताओं को संगठित करने में लगी हुई है, वहीं छोटे राजनीतिक दल भी इन चुनावों में पूरी मजबूती के साथ उतरने का मन बनाए हुए हैं. पंचायत चुनाव को लेकर रामदास अठावले की अगुवाई वाली रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष पवन कुमार गुप्ता ने जनपद का दौरा किया. इस मौके पर उन्होंने कार्यकर्ताओ के साथ बैठक की और आगामी पंचायत चुनाव में पूरी मजबूती के साथ उतरने का निर्देश दिया.

2022 के चुनावों की तैयारी में जुटी पार्टी
जनपद के दौरे पर आए आरपीआई के प्रदेश अध्यक्ष पवन कुमार गुप्ता ने कहा कि उनकी पार्टी उत्तर प्रदेश के पंचायत चुनाव में पूरी मजबूती के साथ उतरेगी. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में मजबूत आधार बना चुकी आरपीआई उत्तर प्रदेश में भी अपने संगठन को मजबूत करने में लगी हुई है. दलितों और पिछड़ों के हक की लड़ाई लड़ने वाले रामदास अठावले के नेतृत्व में उनका दल 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में भी पूरी मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगा.

नेताजी की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण
नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर जनपद पहुंचे आरपीआई के प्रदेश अध्यक्ष पवन कुमार गुप्ता ने सुभाष चौक पहुंच कर नेताजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इस दौरान उनके साथ रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रामदत्त मिश्रा के साथ बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता भी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details