फतेहपुर: जिले की सदर कोतवाली के नई तहसील के पास बीती रात चोरों ने सोलर पैनल की दुकान से हजारों का माल साफ कर दिया. चोरी की पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर मामले में कार्रवाई की मांग की है.
बीती रात को हुई थी चोरी
मामला जिले के सदर कोतवाली के नई तहसील का है. जहां बीती रात करीब एक बजे के आसपास कुछ चोर एक बैटरी की दुकान में घुसे और समान चोरी कर मौके से फरार हो गए. लूटे गए समान में सोलर पैनल, बैटरी के साथ ही काफी सामानों की चोरी हुई. चोरी की पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. पुलिस पूरे मामले में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश में जुट गई है.