फतेहपुर:योजना के तहत आवास न मिलने से नाराज एक शख्स ने ग्राम प्रधान की हत्या की योजना बना डाली. उसने इसके लिए गांव के पूर्व प्रधान के घर से लाइसेंसी राइफल, बन्दूक और कारतूस भी चोरी कर लिए. पुलिस ने लाइसेंसी हथियार चुराने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उसके पास से चोरी की राइफल और बंदूक बरामद कर ली है. पुलिस अधीक्षक ने आरोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को 10 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है.
ये है मामला
चांदपुर थाना भगौनापुर गांव के निवासी पूर्व प्रधान मैथलीशरण के घर से फैक्ट्री मेड राइफल, बारह कारतूस और उनके भाई की लाइसेंसी बंदूक और पच्चीस कारतूस चोरी हो गए थी. इस मामले में 22 दिसम्बर को चांदपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई थी. मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने मैथिलीशरण से हुई बातचीत के आधार पर गांव के ही एक शख्स नीतीश गुप्ता को पूछताछ के लिए थाने ले आई. कड़ाई से की गई पूछताछ में नीतीश ने जो खुलासा किया उससे पुलिस भी हैरान रह गई.