उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फतेहपुर: गैंग बनाकर चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा, चार गिरफ्तार - पुलिस को मिली कामयाबी

यूपी के फतेहपुर में चार शातिर बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से आभूषण भी बरामद किए हैं.

etv bharat
चार शातिर चोर गिरफ्तार

By

Published : Jan 9, 2020, 11:41 PM IST

फतेहपुर: जिले में आए दिन लूट और चोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं. इसके चलते शातिर बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस ने अपना जाल बिछाया. मुखबिर से मिली सूचना पर मलवा थाना इंचार्ज ने अपनी टीम के साथ दबिश देकर चार शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है.

जानकारी देते अपर पुलिस अधीक्षक.

पुलिस के हाथ लगी कामयाबी

  • मामला फतेहपुर जिले का है.
  • पुलिस ने लूट और चोरी को अंजाम देने वाले बदमाशों को गिरफ्तार किया है.
  • पुलिस ने आरोपियों के पास से 2 अवैध हथियार, जिन्दा कारतूस समेत कई आभूषण बरामद किए.
  • चारों आरोपी कस्बा खजुहा कोतवाली बिन्दकी जिला फतेहपुर के निवासी हैं.

ये भी पढ़ें: प्रदेश में जहानाबाद बनेगी मॉडल विधानसभा- राज्यमंत्री जयकुमार सिंह

थाना मलवा और स्वाट टीम के प्रयास से एक गैंग को पकड़ा गया है. इस गैंग में चार सदस्य हैं. यह अलग-अलग कई चोरी की वारदात को अंजाम दे चुके हैं. इनमें से कुछ पुराने हिस्ट्रीशीटर हैं. बाकी और सदस्य भी इसके पहले जेल जा चुके हैं. इनके द्वारा की गई चोरियों का खुलासा किया गया और कई अवैध सामान बरामद किए गए हैं.
-चन्द्रेश मिश्रा, अपर पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details