उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फतेहपुर: परिषदीय विद्यालयों का कराया जा रहा कायाकल्प, बदलेगी विद्यालयों की तस्वीर - council schools in rural areas

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में ग्रामीण क्षेत्रों के परिषदीय विद्यालयों का कायाकल्प किया जा रहा है. 22 मार्च तक सभी विद्यालयों में कार्य पूर्ण कराया जाएगा. वहीं पालिका क्षेत्रों में विद्यालयों की दशा सुधारने का काम नगर निकाय करेगी.

ETV Bharat
परिषदीय विद्यालयों का किया जा रहा है कायाकल्प.

By

Published : Jan 18, 2020, 1:38 AM IST

फतेहपुर:उत्तर प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में शैक्षणिक माहौल बनाने के लिए सरकार ऑपरेशन कायाकल्प संचालित कर रही है. कायाकल्प के तहत स्कूलों की दशा में सुधार किया जाएगा. इसके लिए सूचना मंगाकर काम करने की जिम्मेदारी जिला पंचायत अधिकारी को दी गई है. साथ ही शिक्षा विभाग के अधिकारियों की टीम विद्यालयों की सूची बना रही है जहां पर कार्य करना है.

परिषदीय विद्यालयों का किया जा रहा है कायाकल्प.

ऑपरेशन कायाकल्प के सात घटक जिस ओर होगा काम
1- ब्लैक बोर्ड
2- स्वच्छ पेयजल एवं मल्टीपल हैंडवाश
3- बालक-बालिका के लिए अलग-अलग शौचालय
4- भवन मरम्मत जिसमें छत-फर्श दरवाजे, खिड़की, टाइल्स
5- विद्युतीकरण
6-किचेन शेड का जीर्णोद्धार-सुसज्जीकरण
7- फर्नीचर की व्यवस्था

स्कूलों का होगा कायाकल्प
जिले में मौजूदा समय मे 2650 परिषदीय स्कूल संचालित हो रहे हैं. इनमें ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों का कायाकल्प जिला प्रशासन पंचायत विभाग से करवाएगा, तो वहीं पालिका क्षेत्रों में विद्यालयों की दशा सुधारने का काम नगर निकाय करेंगे. इसके लिए अपर मुख्य सचिव ने दो माह पहले आदेश जारी किया था, जिसके तहत 22 मार्च तक सभी स्कूलों में कार्य किया जाना सुनिश्चित है.

इसे भी पढ़ें-फतेहपुर: जब टंकी हुई फेल तो कुओं ने बुझाई बहुआ की प्यास

शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए विद्यालय परिसर का स्वच्छ एवं सुंदर होना जरूरी है. सरकार अब इसके लिए प्रतिबद्ध है. पंचायती राज विभाग के अधिकारी और शिक्षा विभाग के लोग मिलकर योजनाबद्ध तरीके से कार्य कर रहें हैं. 22 मार्च तक सभी विद्यालयों में कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा. कायाकल्प के परिषदीय विद्यालयों में कार्य हो जाने से यहां शैक्षणिक स्तर में सुधार होगा. तो वहीं सरकारी स्कूलों के प्रति लोगो का आकर्षण बढ़ेगा.
-शिवेन्द्र प्रताप सिंह, बीएसए

ABOUT THE AUTHOR

...view details