फतेहपुर : भाजपा उम्मीदवार केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने भी मथुरा की सांसद हेमा मालिनी की तर्ज पर गेंहू की कटाई की. उनके इस काम की चर्चा चारो तरफ चल रही है और उनकी आलोचना भी हो रही है.
बीजेपी उम्मीदवार के खेतों में गेहूं काटने पर बोले ग्रामीण- पांच साल दिखी नहीं, अब दिखावा कर रही हैं - sadhvi niranjan jyoti
फतेहपुर से बीजेपी सांसद साध्वी निरंजन ज्योति के खेतों में गेहूं काटने पर उनकी आलोचना हो रही है. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि वह चुनाव के समय दिखावा कर रही हैं. जीतने के बाद पांच साल तक कभी गांव में नहीं आई. अब वोट लेना है तो खेत-खेत घूम रही हैं.
साध्वी निरंजन ज्योति के खेतों में गेहूं काटने पर ग्रामीणों की प्रतिक्रियाएं
ग्रामीणों ने कहा-हम गरीबों की कोई नही सुनता
- चुनावी मौसम चल रहा है. ऐसे में मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए नेता कुछ भी करने को तैयार है. जो नेता एसी कार और कमरे से बाहर नही निकलते थे वह अब चिलचिलाती धूप में गांव गली खेत मे नजर आ रहें.
- जब ग्रामीणों से सांसद साध्वी निरंजन ज्योति के गेंहू की कटाई के बारे में पूछा गया तो उनमें सांसद के प्रति नाराजगी साफ दिखी.
- उमेश ने बताया कि वह चुनाव के समय दिखावा कर रहीं हैं. जीतने के बाद पांच साल कभी गांव में आई नही अब वोट लेना है तो खेत-खेत घूम रही हैं.
- एक ग्रामीण ने बताया कि कुछ काम तो किया नही. वोट लेके भूल गई. अब चाहे गेंहू कटे या कुछ करें, हम गरीबों की तो कोई नही सुनता.
- ग्रामीणों से बातचीत के दौरान यह तो जाहिर हो गया कि सभी पार्टियों से इनकी उम्मीद खत्म हो गई है. साध्वी निरंजन ज्योति के गेहूं काटने से प्रचार के तरीके से इनका कुछ लेना-देना नहीं है.
- नेताओं के प्रति निराशा इनके शब्दों मे साफ झलक रहा है. सभी एक साथ बोलते हैं कि वोट लेने के बाद पांच साल तक तो कोई नही आता, अब चुनावी मौसम में दिखावा कर रहे हैं.