फतेहपुर :उत्तराखंड के पूर्व सीएम रमेश पोखरियाल 'निशंक' शनिवार को फतेहपुर में थे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में विरोधियों पर हमला बोला. कहा कि विपक्ष भानुमती के कुनबे की तरह है, कहीं का ईंट कहीं का रोड़ा है. विपक्ष के पास देश को नई दिशा देने की क्षमता नहीं बची है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी को देश की जनता ने नकार दिया है. उन्होंने कहा कि विपक्ष जितना एकजुट होगा हमारी क्षमता उतनी बढ़ेगी. लोकसभा चुनाव में जनता तीसरी बार नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने का मन बना चुकी है.
पूर्व सीएम रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने विदेश में राहुल गांधी की ओर से देश के खिलाफ दिए गए बयानों की कड़ी आलोचना की. कहा कि राहुल गांधी विदेश में जाकर देश के खिलाफ बोलते हैं, उसी का नतीजा है कि लोग राहुल गांधी को नकार चुके हैं. नए संसद के उद्घाटन के मौके पर विपक्ष के विरोध पर उन्होंने कहा कि देश गुलामी के पद चिन्हों को उखाड़ कर आगे बढ़ रहा है. कुछ लोग इसमें भी राजनीति कर रहे हैं, जबकि हर मामले में राजनीति नहीं होनी चाहिए.