उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फतेहपुर में रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ बोले, पीएम मोदी के नेतृत्‍व में अभी और आगे जाएगा देश - फतेहपुर की न्यूज हिंदी में

फतेहपुर पहुंचे उत्तराखंड के भाजपा नेता रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की.

Etv bharat
Etv bharat

By

Published : Jun 19, 2023, 4:32 PM IST

फतेहपुरः फ़तेहपुर पहुंचे रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने कहा कि कांग्रेस सिर्फ घुड़की देती थी और हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटा दिया और किसी ने चूं तक नहीं किया. आईटीआई मैदान में हुए एक बड़े कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. निशंक ने केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी भी दी. साथ ही पीएम मोदी की जमकर तारीफ की. कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्‍व में देश अभी और आगे जाएगा.

आयोजन स्थल पर मौजूद भीड़ को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने कहा कि कांग्रेस कहती है उन्हें ‘पप्पू’. अरे भाई, हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शेर की तरह चलते हैं. अब भला शेर और पप्पू में अंतर तो दुनिया देख रही है. कांग्रेस पार्टी पाकिस्तान की तरह घुड़की देती थी. उनका कहना था कि अनुच्छेद 370 को खत्‍म किया तो ये हो जाएगा, वो हो जाएगा. कांग्रेस बड़ी-बड़ी बातें करती थी, कानून व्यवस्था बिगड़ने का हवाला देती थी.

निशंक ने कांग्रेस को आईना दिखाते हुए कहा, लेकिन हमारे प्रधानमंत्री ने राजनैतिक इच्छाशक्ति दिखाते हुए इसे हटाकर दिखा दिया और कुछ नहीं हुआ. आज वहां शांति और विकास हो रहा है. उन्होंने आगे कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्‍व में देश अभी और आगे जाएगा.

रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने कहा कि हमारे पीएम नरेंद्र मोदी ने पिछले नौ वर्षों से अब तक 11 करोड़ शौचालय, 80 करोड़ लोगों को अनाज, 140 करोड़ लोगों के लिए वैक्सीन की व्यवस्था की है. इतना ही नहीं बिजली, पानी, सड़क और शिक्षा सहित कई योजनाओं से जोड़ा है जो कांग्रेस पार्टी के लिए किसी अजूबे से कम नहीं है. आज पूरे देश को पप्पू और शेर में साफ-अंतर दिखाई दे रहा है. उन्‍होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारा देश अभी और भी आगे जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने भारत माता जय के नारे लगाते हुए संबोधन का समापन किया.

ये भी पढ़ेंः यूपी में प्रचंड गर्मी का कहर, काशी के घाटों पर शवदाह के लिए लंबी वेटिंग

ABOUT THE AUTHOR

...view details