फतेहपुर:योगी सरकार नकलविहीन बोर्ड परीक्षा करवा कर अपनी पीठ थपथपा रही है लेकिन प्रदेश के राजकीय विद्यालयों में छात्र बगैर टीचर के पढ़ रहें हैं. राजकीय इंटर कॉलेज अर्जुनपुर गढ़ा के छात्रों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर शिक्षक नियुक्त की मांग की. छात्रों ने बताया कि कक्षा 6 से 12 तक संचालित होने वाले इंटर कॉलेज में सिर्फ दो टीचर हैं. तीन महीने बाद बोर्ड का परीक्षा है ऐसे में प्रशासन की ये लापरवाही बेहद संगीन है.
राजकीय इंटर कालेज के छात्रों ने किया प्रदर्शन इसे भी पढ़ें:10 महीने से भत्ता न मिलने पर एमडी के छात्रों ने किया प्रदर्शन
छात्रों ने किया विधायक के आवास पर प्रदर्शन
- जिलाधिकारी को ज्ञापन देने के बाद छात्र भाजपा विधायक कृष्णा पासवान के आवास पर पहुंचे.
- छात्रों ने विधायक की गैरमौजूदगी में उनके आवास पहुंचकर प्रदर्शन भी किया.
- छात्रों ने बताया कि परीक्षा सिर पर है और पूरे विद्यालय में सिर्फ दो ही शिक्षक हैं.
मैं कक्षा 12 विज्ञान वर्ग में पढ़ रही हूं. एक भी टीचर नही हैं जो पढ़ाए. यहां तक कि हिंदी पढ़ाने तक के लिए एक भी शिक्षक नहीं है. स्कूल में सिर्फ दो टीचर हैं, वो नागरिक शास्त्र और इतिहास के हैं. गणित, विज्ञान और अंग्रेजी के कोई अध्यापक नहीं है. हम गरीब हैं इतना पैसा भी नही है कि कोचिंग पढ़ सकें.
-मधु गुप्ता, छात्रा