फतेहपुरः जिलाधिकारी संजीव सिंह द्वारा सभी दुकानदारों, अस्पताल प्रमुखों, मेडिकल स्टोर संचालकों से किसी भी आवश्यक सामग्री जैसे मास्क, सैनिटाइजर आदि की कालाबाजारी या सरकार द्वारा निर्धारित मूल्यों से अधिक मूल्य पर ना बेचने के सख्त निर्देश दिए गए थे. ऐसे लोगों पर नजर रखने के लिए उनके द्वारा तहसील स्तर पर टीम का गठन भी कर दिया गया था, जिसके द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है.
कई मेडिकल स्टोरों पर मारा गया छापा
मास्क, सैनिटाइजर समेत अन्य आवश्यक सामाग्री की कालाबाजारी या निर्धारित मूल्य से अधिक पर बेचने वालों पर टीमें लगातार शिकंजा कस रही हैं. जिसके क्रम में मंगलवार को क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी के नेतृत्व में टीम ने शहर के कई मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान मेडिकल स्टोर वाले निर्धारित मूल्य से अधिक में सामान बेचते पकड़े गए. वहीं टीम द्वारा कार्रवाई न करके उन्हें आगे से ऐसा ना करने का निर्देश दिया गया.
मास्क की कालाबाजारी पर सख्त प्रशासन
इसी के साथ दुकान में उपलब्ध सभी मास्कों को सामने काउंटर पर लगवाया गया और निर्धारित मूल्य पर ही बिक्री करने के सख्त निर्देश दिए गए. आगे बढ़ने पर जनरल स्टोर पर भी मास्क को स्टोर किया गया था जहां पर भी मास्क को निकलवाकर दुकान में सामने रखा गया और निर्धारित मूल्य पर ही बिक्री करने का निर्देश निर्देश दिया गया.