फतेहपुर:कोविड-19 के लगातार बढ़ रहे मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन पहले से अधिक सख्त हुआ है. जिलाधिकारी समेत आलाधिकारी लॉकडाउन पर कड़ी नजर बनाए हुए हैं. इसी क्रम में जिले की तहसील के अंतर्गत हथगाम क्षेत्र में अधिशासी अभियंता मोहिनी का कड़ा पहरा चल रहा है.
फतेहपुर: कर रहे थे लॉकडाउन का उल्लंघन, अधिकारी ने बना दिया मुर्गा - lockdown news
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में अधिशासी अभियंता ने बेवजह सड़क पर घूमने वालों को मुर्गा बना कर सबक सिखाया है. साथ ही लोगों को शपथ दिलाई कि वो घर से बाहर नहीं निकलेंगे.
![फतेहपुर: कर रहे थे लॉकडाउन का उल्लंघन, अधिकारी ने बना दिया मुर्गा लॉकडाउन](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6720541-25-6720541-1586415310681.jpg)
फालतू घूम रहे लोगों को बनाया मुर्गा
लॉकडाउन में बिना किसी आवश्यक कार्य के घर से बाहर निकलने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है. अधिशासी अभियंता मोहिनी ने सजा का अनोखा तरीका अपनाते हुए चेकिंग के दौरान फालतू घूम रहे कई लोगों को मुर्गा बनाया. इसके बाद लोगों को घर पर रहने की शपथ दिला कर छोड़ा गया. जिला प्रशासन लोगों से घर पर रहने की अपील कर रहा है. इसके साथ ही आवश्यक सामाग्री की अधिक से अधिक डोर टू डोर डिलीवरी पर जोर दिया जा रहा है, जिससे लोगों को घर से निकलने की आवश्यकता ही न पड़े. जिले में अभी तक एक भी कोरोना संक्रमित व्यक्ति नहीं मिला है.