फतेहपुर: सावन के दूसरे सोमवार को कांवड़ियों के जयकारे से पूरा शहर शिवमय हो गया है. जिले के सभी मंदिरों में सुबह से ही भक्त जलाभिषेक करने के लिए लाइन में लगे हुए हैं. कांवड़िया भिटौरा स्थित ओमघाट से जल लेकर शहर स्थित तामेश्वर मंदिर में आकर जलाभिषेक कर रहें हैं.
सावन का दूसरा सोमवार, तामेश्वर मंदिर में दर्शन को उमड़े भक्त - सावन का दूसरा सोमवार
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में सावन के दूसरे सोमवार को शहर में स्थित तामेश्वर मंदिर में दर्शन के लिए भक्त उमड़ पड़े. बता दें कि सावन में कांवड़ियों का जत्था तामेश्वर मंदिर में जलाभिषेक करने के लिए आ रहा है.
तामेश्वर मंदिर में दर्शन को उमड़े भक्त.
भृगु ऋषि के आश्रम ओमघाट पर गंगा स्नान कर जल भरने वाले कांवड़ियों की सैकड़ों की संख्या में भीड़ लगी है. भक्त शिव शंकर के जयकारे के साथ जल लेकर चल रहें हैं. पुलिस कांवड़ यात्रा के दौरान यातायात व्यवस्था पर भी नजर बनाए हुए है, जिससे कोई अनहोनी न हो.
वहीं सावन के दूसरे सोमवार को कांवड़िया भिटौरा स्थित ओमघाट से जल लेकर शहर स्थित तामेश्वर मंदिर में आकर जलाभिषेक कर रहें हैं.