उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फतेहपुर: प्रियंका गांधी ने जनसभा कर बदला चुनावी माहौल - राकेश सचान

प्रियंका गांधी की दो बार जिले में जनसभा से फतेहपुर के चुनावी माहौल में कांग्रेस ने दमदारी से दस्तक दी है. फतेहपुर संसदीय सीट रायबरेली से लगी हुई है. ऐसे में यहां गांधी परिवार की नजर इस चुनाव में विशेष रूप से टिकी हुी है.

ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कांग्रेस कार्यकर्ता

By

Published : Apr 25, 2019, 1:57 AM IST

फतेहपुर: फतेहपुर संसदीय सीट के गाजीपुर और खागा में बुधवार को कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान प्रियंका गांधी पीएम मोदी पर जमकर बरसीं. उन्होंने पीएम पर मनरेगा को खत्म करने और किसानों की बदहाली का जिम्मेदार ठहराया.

लोग बोले - यूपी में प्रियंका की लहर

प्रिंयका गांधी के जनसभा को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला. एक कार्यकर्ता ने बताया कि प्रियंका के आने से कांग्रेस को मजबूती मिली है. राकेश सचान का अब चुनाव जीतना तय है. वहीं एक अन्य कार्यकर्ता ने बताया कि प्रियंका का असर ही नहीं, लहर चल रही है. इस बार कांग्रेस केंद्र में सरकार बनाने जा रही है. किसानों की बात प्रियंका गांधी कर रही हैं जबकि नरेंद्र मोदी व्यापारियों को 50- 50 लाख रुपये दे रहे हैं.

प्रियंका गांधी ने 6 अप्रैल को भी जनपद में 7 घंटे समय देकर लोगों को कांग्रेस के पक्ष में मतदान के लिए अपील की थी. प्रियंका गांधी की दो बार जिले में जनसभा से फतेहपुर के चुनावी माहौल में कांग्रेस ने दमदारी से दस्तक दी है. फतेहपुर संसदीय सीट रायबरेली से लगी हुई है. ऐसे में यहां गांधी परिवार की नजर इस चुनाव में विशेष रूप से टिकी हुई है.

प्रियंका गांधी के दौरे के साथ ही कांग्रेस उम्मीदवार राकेश सचान की स्वयं की लोकप्रियता भी है. राकेश सचान 2009 में समाजवादी पार्टी से लोकसभा का चुनाव जीते थे. 2014 में दोबारा लड़े लेकिन हारने के बाद भी जनता के बीच बने रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details