फतेहपुर: फतेहपुर संसदीय सीट के गाजीपुर और खागा में बुधवार को कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान प्रियंका गांधी पीएम मोदी पर जमकर बरसीं. उन्होंने पीएम पर मनरेगा को खत्म करने और किसानों की बदहाली का जिम्मेदार ठहराया.
प्रिंयका गांधी के जनसभा को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला. एक कार्यकर्ता ने बताया कि प्रियंका के आने से कांग्रेस को मजबूती मिली है. राकेश सचान का अब चुनाव जीतना तय है. वहीं एक अन्य कार्यकर्ता ने बताया कि प्रियंका का असर ही नहीं, लहर चल रही है. इस बार कांग्रेस केंद्र में सरकार बनाने जा रही है. किसानों की बात प्रियंका गांधी कर रही हैं जबकि नरेंद्र मोदी व्यापारियों को 50- 50 लाख रुपये दे रहे हैं.