फतेहपुर: जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के बाबूगंज गांव में संदिग्ध हालत में हुई एक युवक की हत्या के मामला सामने आया था. दरअसल, जिले के भादर गांव का रहने वाला जयसिंह उर्फ रज्जन का शव गुरुवार को बाबूगंज गांव में ईंट भट्ठे के पास बरामद हुआ था. इस मामले में जानकारी मिलने के बाद से ही पुलिस आरोपियों की तलाश में लग गई थी. तफ्तीश करते हुए पुलिस ने घटना का 12 घंटे के भीतर ही खुलासा कर दिया है.
जानकारी देते अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार. जिगरी दोस्तों ने ही किया कत्ल
घटना के बाद सक्रिय हुई पुलिस ने जब जांच की तो हुसैनगंज थाना क्षेत्र के सात मील चौराहे पर स्थित शराब के ठेके पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में मृतक जयसिंह उर्फ रज्जन अपने साथी अमित विश्वकर्मा के साथ ठेके से शराब लेते हुए दिखाई दिया. इस फुटेज के आधार पर पुलिस ने अमित विश्वकर्मा पकड़ कर उससे पूछताछ शुरू की तो उसने अपन जुर्म स्वीकार कर लिया. पूछताछ में उसने बताया कि गांव के ही दिनेश नाम के युवक के साथ मिलकर उसने जयसिंह की हत्या कर दी थी.
अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने हत्या की वारदात का किया खुलासा
इस मामले में जिले के अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि जयसिंह उर्फ रज्जन, अमित विश्वकर्मा और दिनेश कुमार तीनों गहरे दोस्त थे. गुरुवार को मृतक जयसिंह और अमित विश्वकर्मा ने ठेके से शराब खरीदी. इसके बाद दोनों ने बाबूगंज गांव के पास स्थित ईंट भट्ठे के पास बैठकर शराब पी. जहां उनका दोस्त दिनेश भी आ गया. इसी बीच शराब के नशे में धुत जयसिंह ने अमित विश्वकर्मा को गाली दे दी, जिससे नाराज अमित विश्वकर्मा ने दिनेश के साथ मिलकर जयसिंह की गमछे से गला घोंटकर हत्या कर दी और अंगूठा घुसाकर दोनों आंखे भी फोड़ डाली. अपर पुलिस अधीक्षक ने यह भी बताया कि घटना स्थल पर शराब की शीशी, गिलास और मूंगफली के छिलके भी बरामद हुए हैं.