फतेहपुर: खाद्य पदार्थों में होने वाली मिलावट की रोकथाम के लिए चाहे कितने भी बड़े कानून बनाए गए हों, लेकिन इन कानूनों का मिलावटखोरों की गतिविधियों पर कोई असर नहीं दिखाई देता. ताजा मामला जिले के ललौली थाना क्षेत्र स्थित बहुआ कस्बे का है, जहां एसडीएम के नेतृत्व में मारे गये छापे के दौरान मिलावटी सरसों के तेल का जखीरा बरामद हुआ है. कानपुर से लाया गया यह मिलावटी तेल सरसों के तेल के नाम पर ग्राहकों को बेचकर उनके स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा था. फिलहाल, दुकानदार के खिलाफ ललौली थाने में मुकदमा दर्ज कर तेल का सैंपल जांच के लिए भेजा गया है.
दरअसल, बहुआ कस्बा निवासी दीपक गुप्ता पुत्र केदारनाथ गुप्ता कस्बे में ही जरनल स्टोर की दुकान चलाता है. कस्बे के बड़े दुकानदार में शामिल दीपक गुप्ता मिलावटी सरसों के तेल बेचने के कारोबार में लगा हुआ था. बताया जाता है कि दीपक गुप्ता कानपुर से मिलावटी खाद्य तेल लाकर उसे अपनी दुकान से शुद्ध सरसों तेल के नाम पर बेचा करता था. मुखबिर की सटीक सूचना के बाद सदर एसडीएम प्रमोद झा व सीओ जाफरगंज दिनेश चंद्र मिश्रा के नेतृत्व में संयुक्त टीम ने दीपक गुप्ता के गोदाम में छापा मारा, जहां 41 केनों में 1500 सौ लीटर मिलावटी खाद्य तेल बरामद हुआ.
इसे भी पढ़ें-AMU के शोधकर्ताओं का कमाल, खोजा सुगंधित पौधों से तेल निकालने का अनोखा तरीका