उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फतेहपुर: रमज़ान के चलते प्रशासन सख्त, ड्रोन कैमरे से हो रही निगरानी

फतेहपुर जिले में पुलिस ने शनिवार को पैदल मार्च निकाला. साथ ही शहर में लॉकडाउन का पालन करवाने के लिए पुलिस घनी आबादी वाले क्षेत्रों में ड्रोन कैमरे से निगरानी भी कर रही है.

फतेहपुर पुलिस.
ड्रोन कैमरे से हो रही निगरानी

By

Published : May 2, 2020, 9:21 PM IST

फतेहपुर:जिले में एसपी प्रशांत वर्मा के नेतृत्व में पैदल मार्च निकाला गया. शहर के घनी आबादी वाले क्षेत्रों में ड्रोन कैमरे से भी नजर रखी गई, ताकि रमजान के महीने में जिले का अमन और चैन बना रहे.

पुलिस ने निकला पैदल मार्च
शहर कोतवाली क्षेत्र के बाकरगंज चौराहे से चौक बाजार होते हुए पीलू तले आदि क्षेत्रों में पुलिस ने पैदल मार्च निकाला. इस दौरान पुलिस ने भी सोशल डिस्टेंसिंग, सैनिटाइजर एवं मुंह पर मास्क लगाने जैसे नियमों का पालन भी किया.

ड्रोन कैमरे से निगरानी
पैदल मार्च में पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा, सीओ सिटी कपिलदेव मिश्रा, शहर कोतवाल रवींद्र श्रीवास्तव समेत सिपाहियों ने हिस्सा लिया. बता दें कि जिले में अब तक एक भी कोरोना पॉजिटिव नहीं मिला है. शहर में शांति बनाए रखने के लिए पुलिस ड्रोन कैमरे से निगरानी भी कर रही है, ताकि लोगों से लॉकडाउन का पालन करवाया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details