उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फतेहपुर: अवैध असलहा फैक्ट्री का खुलासा, दो लोग गिफ्तार - ईटीवी भारत

जनपद में अवैध असलहा बनाने वाली फैक्ट्री का पुलिस खुलासा ने किया है. पुलिस ने तमंचा बनाने के सामान सहित 4 कट्टे जप्त किए.साथ ही अवैध असलहा बनाते हुए दो अभियुक्त को भी गिरफ्तार किया.

6 तमंचा सहित दो गिफ्तार

By

Published : Jul 9, 2019, 9:21 PM IST

उत्तर प्रदेश: फतेहपुर में एसपी ने टीम बनाकर अवैध असलहा फैक्ट्री पर छापेमारी की. बिंदकी पुलिस और सर्विलांस की टीम ने खजुआ मुखबिर की सूचना के आधार पर हरिकर्ण के सुरभी बाग में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान पुलिस टीम ने अवैध असलहा बनाते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया. इनके पास से तमंचा बनाने के सामान सहित 4 कट्टे बरामद हुए. पुलिस टीम ने बताया कि दोनों अपराधी जयकरण और जितेंद्र हरिकरनपुर खजुआ थाना बिंदकी के रहने वाले हैं.

अवैध असलहा फैक्ट्री का खुलासा

क्या है पूरा मामला-

  • पुलिस ने तमंचा बनाने वाले अवैध असलहा फैक्ट्री पर छापामारी की.
  • हाफिजपुर हरिकर्ण में सुरभी के बाग में छापेमारी की.
  • अवैध असलहा बनाते दो लोगों को गिरफ्तार किया.
  • तमंचा बनाने के सामान सहित 4 कट्टे जब्त किए गए.

एसपी कैलाश ने बताया कि दो व्यक्तियों को अवैध असलहा बनाते हुए पकड़ा गया है. तमंचा बनाने के सामान सहित चार कट्टे बरामद किया गया है. गिरफ्तार जयकरण पर पहले से मुकदमा चल रहा है.

कैलाश,एसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details