फतेहपुर: जिले में कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए सोमवार की शाम पुलिस ने फ्लैग मार्च किया. पुलिस अधीक्षक की अगुवाई में निकाले गए इस फ्लैग मार्च में पुलिस कर्मियों ने शहर के चौक इलाके में फ्लैग मार्च किया.
फतेहपुर में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च, वाहनों की सघन चेकिंग - फतेहपुर में पुलिस फ्लैग मार्च
यूपी के फतेहपुर जिले में पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए फ्लैग मार्च किया. इस दौरान वाहनों की सघन चेकिंग की गई. इसके साथ ही कई वाहनों का चालान भी काटा गया.
इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने चौक इलाके में स्थित सर्राफा दुकानदारों से मिलकर उनकी समस्याएं जानी और उनकी सुरक्षा के बारे में उन्हें आश्वस्त किया. अचानक पुलिस अधीक्षक के दुकानदारों के पास पहुंचने से सर्राफा व्यापारी भी हैरान रह गए. इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने सर्राफा कारोबारियों की सुरक्षा चिंताओं के प्रति उन्हें आश्वस्त किया.
इस बारे में जिले के पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने बताया कि शहर के चौक इलाके में फ्लैग मार्च निलकालने के अलावा जिले में दो पहिया और चार पहिया वाहनों का सघन चेकिंग अभियान चलाकर आने जाने वाले वाहनों की जांच की गई. इस दौरान यातायात नियमों का पालन न करने वालो का चालान भी काटा गया.