उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फतेहपुर पुलिस साइबर अपराधों के प्रति कर रही जागरूक - साइबर अपराध जागरूकता अभियान

यूपी के फतेहपुर जिले की साइबर सेल पुलिस साइबर अपराधों के प्रति जागरूक करने के लिए अभियान चला रही है. जिले के बिंदकी कस्बे के एक डिग्री कॉलेज में साइबर सेल टीम ने कॉलेज के कर्मचारियों और छात्रों को साइबर अपराधों के प्रति जागरूक किया.

फतेहपुर पुलिस साइबर अपराधों के प्रति कर रही जागरूक
फतेहपुर पुलिस साइबर अपराधों के प्रति कर रही जागरूक

By

Published : Jan 8, 2021, 4:18 PM IST

फतेहपुर: बढ़ रहे साइबर अपराध से लोगों को सावधान करने के लिए जिले में पुलिस ने एक अभियान चला रखा है. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाये गए इस अभियान में पुलिस की साइबर सेल टीम जिले के अलग-अलग स्थानों पर जाकर लोगों को जागरूक करने में लगी हुई है, जिसके तहत पुलिस लोगों को ऑनलाइन खरीददारी, पैन कार्ड, बैंक खाता नंबर की जानकारी और अन्य जरूरी दस्तावेजों की जानकारी किसी अनजान आदमी को न बताने और इनका उपयोग सावधानी पूर्वक करने के बारे में जागरूक कर रही है.

इसी अभियान के तहत जिले के बिंदकी कस्बे पहुंची पुलिस की साइबर सेल टीम ने एक डिग्री कॉलेज में बैंक खाता धारकों और डिग्री कॉलेज में पढ़ाई कर रहे लगभग 800 छात्रों को साइबर अपराध से बचाव के बारे में जागरूक किया. साइबर सेल की टीम ने लोगों को बताया कि अपने एटीएम, बैंक खाता और आधार कार्ड नंबर की जानकारी फोन पर किसी अनजान व्यक्ति को नहीं दें.

इसी प्रकार इन चीजों का ईमेल अथवा व्हाट्सएप पर लिंक शेयर करने के पहले भी लोगों को विशेष सावधानी बरतनी चाहिए. इन चीजों की जानकारी गलत व्यक्तियों को हो जाने पर साइबर अपराध करने वाले लोग इसका फायदा उठाकर लोगों को नुकसान पहुंचा रहे हैं. पुलिस साइबर सेल टीम ने इस दौरान लोगों को सोशल मीडिया के इस्तेमाल की सावधानियों से भी परिचित कराया.

पुलिस द्वारा चलाये गए इस अभियान के बारे में साइबर सेल प्रभारी इंस्पेक्टर ज्ञान सिंह ने बताया कि जानकारी के अभाव में लोग गोपनीय चीजों की जानकारी लोगों से साझा कर लेते हैं और साइबर अपराधी इसी चीज का फायदा उठाकर अपनी गतिविधियों को अंजाम देते हैं. उन्होंने कहा कि लोगों को इसके प्रति जागरूक करने का काम जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details