फतेहपुर: बढ़ रहे साइबर अपराध से लोगों को सावधान करने के लिए जिले में पुलिस ने एक अभियान चला रखा है. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाये गए इस अभियान में पुलिस की साइबर सेल टीम जिले के अलग-अलग स्थानों पर जाकर लोगों को जागरूक करने में लगी हुई है, जिसके तहत पुलिस लोगों को ऑनलाइन खरीददारी, पैन कार्ड, बैंक खाता नंबर की जानकारी और अन्य जरूरी दस्तावेजों की जानकारी किसी अनजान आदमी को न बताने और इनका उपयोग सावधानी पूर्वक करने के बारे में जागरूक कर रही है.
इसी अभियान के तहत जिले के बिंदकी कस्बे पहुंची पुलिस की साइबर सेल टीम ने एक डिग्री कॉलेज में बैंक खाता धारकों और डिग्री कॉलेज में पढ़ाई कर रहे लगभग 800 छात्रों को साइबर अपराध से बचाव के बारे में जागरूक किया. साइबर सेल की टीम ने लोगों को बताया कि अपने एटीएम, बैंक खाता और आधार कार्ड नंबर की जानकारी फोन पर किसी अनजान व्यक्ति को नहीं दें.