फतेहपुर:पासपोर्ट और वीजा बनवाने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है. पुलिस ने वीजा बनवाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने इस गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से 75 नकली पासपोर्ट भी बरामद किए हैं.
ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश
इस गिरोह के सदस्यों के पास से जिस तरीके से बड़े पैमाने पर पासपोर्ट बरामद हुए हैं, उससे पुलिस भी हैरान है. वीजा बनाने के नाम पर ठगी करने वाले ये लोग एलआईयू जांच और मेडिकल करवाने के नाम पर 65 हजार रुपये का ठेका लेते थे. विदेश जाने की चाहत रखने वाले लोग और युवाओं को ये अपना शिकार बनाते थे और ठगी करते थे.
दो युवक गिरफ्तार
ठगी करने वाला गिरोह पहले तो उनका पासपोर्ट अपने पास जमा कराते थे. उसके बाद उनसे पैसों की मांग करते थे. अगर कोई व्यक्ति उन्हें बताए हुए समय पर रुपये नहीं देता था तो बदमाश उसे जेल भेजने की धमकी दिया करते थे. इनकी धमकियों से परेशान सूरज नामक एक युवक ने पुलिस से शिकायत.