उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़, पुलिस के हत्थे चढ़े 3 अपराधी

By

Published : Jan 2, 2021, 12:12 PM IST

फतेहपुर में पुलिस ने अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. जिले के हुसेनगंज थाना इलाके के जमरावा गांव में फैक्ट्री चलायी जा रही थी.

अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़
अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़

फतेहपुरः पुलिस ने अवैध असलहा फैक्ट्री बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. ये फैक्ट्री हुसेनगंज के जमरावा गांव में चलायी जा रही थी. छापेमारी के दौरान पुलिस ने 11 अधूरे असलहे समेत 3 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. असलहा फैक्ट्री चलाने वाला शातिर बदमाश इसके पहले भी कई बार जेल जा चुका है. इसके ऊपर जिले के थानों में पहले से ही 18 मुकदमे दर्ज हैं.

पुलिस ने अवैध हथियार किया बरामद

पुलिस गिरफ्त में शातिर

जमरावा गांव से बाहर चलायी जा रही असलहा फैक्ट्री में छापे के दौरान 11 देशी अधूरे तमंचे बरामद किये गये हैं. यहां बनाये जा रहे अवैध असलहों को पंचायत चुनावों के दौरान बेचा जाना था. पुलिस ने असलहा फैक्ट्री में वक्त रहते छापेमारी कर इसके संचालक चुन्नू पाल को गिरफ्तार कर लिया है. चुन्नू अडार का रहने वाला है. इसके अलावा पुलिस ने मुस्तफापुर गांव के रामबदन यादव, भटपुरवा के शुभम कुशवाहा को भी गिरफ्तार किया है. इनके पास से बड़ी मात्रा में असलहा तैयार करने के उपकरण भी बरामद हुये हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details