फतेहपुर: जनपद के थाना क्षेत्र में धर्मांतरण के मामले में गिरफ्तार विदेशी नागरिक मौलवी की मदद करने के आरोप में फरार पूर्व प्रधान को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि इस मामले में हिंदू युवती ने थाने में तहरीर दी थी. जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पहले ही नेपाल के रहने वाले मौलाना को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
एसपी राजेश सिंह के मुताबिक नेपाल के रहने वाले मौलाना मोहम्मद फिरोज आलम पर 30 सितंबर 2021 को युवती का धर्मांतरण कराने का आरोप लगा था. जिसकी तहरीर हिंदू युवती द्वारा दी गई थी. पुलिस की जांच में मामला सच पाया गया और पुलिस ने फिरोज आलम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. इसके बाद से ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई थी. पुलिस की विवेचना में उजागर हुआ था कि विदेशी नागरिक ने कस्बे में कई फर्जी आईडी बनवाकर पासपोर्ट हासिल कर लिया था. जिसके बाद फर्जी आईडी बनवाने वाले सहयोगी की खोजबीन जारी थी.