फतेहपुर:इलाहाबाद हाईकोर्ट आये प्रेमी जोड़े को सोमवार की सुबह हाईकोर्ट के बाहर से अपहरण कर लिया गया था. इसके बाद इलाहाबाद से एडीजी ने पूरे आसपास के जिले में नाकेबंदी करवा दी थी. पुलिस की सक्रियता के कारण अपहरणकर्ता सहित प्रेमी जोड़े को जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के टोल प्लाजा के पास कार सहित अपहरणकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. एडीजी इलाहाबाद और जिले के एसपी मौके पर पहुंचकर प्रेमी जोड़े से पूछताछ की.
फतेहपुर: पिता ने ही कराया था बेटी का अपहरण, आरोपी बाप सहित 6 गिरफ्तार - फतेहपुर समाचार
सोमवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट में प्रेमी जोड़ा अपनी सुरक्षा के लिए अपील करने आया था. इस बीच इलाहाबाद हाईकोर्ट के बाहर प्रेमी जोड़े का अपहरण कर लिया गया था. घटना की सूचना मिलते ही एडीजी ने जिले में नाकेबंदी कर दी. इसके बाद पुलिस ने कार में बैठे प्रेमी जोड़े और पिता सहित अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया.
अपहरण मामले की जानकारी देते हुए एडीजी एस एन सावत
क्या है पूरा मामला-
- 14 जुलाई को नौगांव थाने में नाबालिग किशोरी की मां ने युवक पर लड़की भगाने का मुकदमा दर्ज कराया था.
- युवक और युवती दोनों इलाहाबाद कोर्ट अपनी सुरक्षा की अपील के लिए आये थे.
- युवती के पिता सहित 6 लोगों ने प्रेमी जोड़े का अपहरण किया था.
- एडीजी इलाहाबाद हाईकोर्ट आये प्रेमी जोड़े के अपहरण की सूचना मिली.
- आरोपी पिता सहित 6 के खिलाफ प्रयागराज जिले के कैंट थाने में मुकदमा दर्ज हुआ.
- इसके बाद पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए आस पास के जिले में नाकेबंदी कर दी.
- फतेहपुर जिले के टोल प्लाजा के पास कार में प्रेमी जोड़े सहित अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया गया.