फतेहपुरःकोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के मद्देनजर पूरे देश में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन घोषित कर दिया गया है. इसके पालन हेतु लोगों से सहयोग की अपील के साथ-साथ प्रशासनिक अधिकारी भी मुस्तैद किए गए हैं. इसी के मद्देनजर जिले की भी सभी सीमाएं सील कर दी गई हैं. साथ ही बैरियर लगाकर सख्त निगरानी के लिए पुलिसबल को भी तैनात किया गया है.
8 लोगों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत
जिले में प्रशासन ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रहा है, जो लॉकडाउन को सफल करने में सहयोग नहीं कर रहे हैं. वह घर से बाहर तो घूम रहे हैं, लेकिन उचित कारण नहीं बता पाते. इसकी वजह से लॉकडाउन को सफल बनाने में प्रशासन को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस ने लॉकडाउन के पहले दिन 8 लोगों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर उनके खिलाफ कार्रवाई की.